Read in App


• Fri, 10 May 2024 5:12 pm IST


पुरोला में चीड़ गुलिया संग्रहणकर्ताओं ने दिया धरना


उत्तरकाशी : क्षेत्र के चीड़ गुलिया संग्रहण कर्ताओं ने भी शुक्रवार को वन विकास निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जंगलों में पड़ी चीड़ गुलियों की तत्काल निकासी देने की मांग की ।कहा गया है कि वन विकास निगम के माध्यम से बाकायदा निविदाओं के आधार पर चीड़ गुलिया जंगलों में एक साल से लगातार गुलियां बनाकर संग्रह किया गया है किंतु वन विकास निगम की लापरवाही के कारण आज तक गुलियांओं की निकासी नहीं दी जा रही है।निकासी न मिलने के कारण वर्तमान में जंगलों में लगी आग से गुलियांओं के जलनें की आशंका बनी हुई है। संग्रह कर्ता धन सिंह चौहान ने बताया कि यदि जल्दी निकासी नहीं दी गई तो आग से जंगलों में रखी सैकड़ों कुंतल चीड़ गुलिया आग की भेंट चढ़ जायेगी व संग्रहकर्ता व मजदूरों को भारी आर्थिक नुकसान होने का खतरा बढ़ता जा रहा है।