Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Aug 2023 1:02 pm IST


उत्तराखंड में आफत की बारिश जारी , चारधाम यात्रा प्रभावित


उत्तराखंड: प्रदेश में आफत की बारिश जारी है. बारिश से कारण जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन की सबसे ज्यादा मार राष्ट्रीय राजमार्ग और राजमार्गों के साथ स्थानीय इलाकों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों पर पड़ रही है. आज सुबह चमोली जिले में लैंडस्लाइड हुआ है. चमोली में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग और छिनका में भूस्खलन हुआ. इसके बदरीनाथ की ओर जाने और वापस आने का मार्ग बंद पड़ा है. बता दें, कि चारधाम यात्रा के महत्वपूर्ण स्थल गंगोत्री जाने वाले यात्री भी परेशान हैं. उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लैंडस्लाइड के कारण आए मलबे के कारण बाधित है. उत्तरकाशी में भटवाड़ी से करीब 500 मीटर आगे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से मलबा आया है. इस कारण सुबह से ये गंगोत्री आने जाने वाला यातायात बाधित है. बड़ी संख्या में गंगोत्री धाम के दर्शन करके लौटने और दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालु रास्ते में फंसे हैं.