Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 Aug 2022 3:33 pm IST


ड्रोन कैमरे में भी कैद नहीं हुआ तेंदुए का कुनवा


नगर के मानपुर रोड स्थित एक पॉश कॉलोनी के इर्दगिर्द बीते लगभग एक पखवाड़े से दो तेंदुए और दो शावक को साथ घूमते देखे जाने से कॉलोनी वासियों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग ने तेंदुओं को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे के साथ कांबिंग की लेकिन तेंदुए का कुनवा कहीं नजर नहीं आया।

लगभग एक पखवाड़े से अधिक समय से मानपुर रोड स्थित कौशांभी एवेन्यू के आसपास तेंदुए के शावकों के साथ घूमने से लोगों में दहशत का माहौल है। कॉलोनी वासियों ने कई बार तेंदुए की सीसीटीवी में फोटो भी कैद की। इस पर वन विभाग ने लगभग एक सप्ताह पहले कॉलोनी के पास जंगल क्षेत्र में दो पिंजरे लगाए लेकिन अब तक तेंदुए उसमें कैद नहीं हुए।

मंगलवार को वन क्षेत्राधिकारी ललित आर्य के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने तीन ट्रैक्टरों के साथ ड्रोन कैमरे की मदद से जंगल क्षेत्र में कांबिंग की मगर कोई सफलता नहीं मिली। वन क्षेत्राधिकारी आर्य ने बताया टीम सुबह लगभग 9 बजे कौशांभी एवेन्यू पहुंच गई थी और वहां के निवासियों से जानकारी जुटाई। इसके बाद टीम ने दोपहर लगभग तीन बजे तक कांबिंग की। क्षेत्र में ऊंची -ऊंची घास खड़ी होने से परेशानी हुई। उन्होंने बताया विभाग ने वन क्षेत्र में चार कैमरों के अलावा दो पिंजरे लगा दिए हैं। इसके अलावा विभाग के वन दरोगाओं की नाइट में ड्यूटी लगाई गई है।