चम्पावत: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चम्पावत में कोरोना सैंपलिंग अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को टीम ने चम्पावत जीआईसी में 177 बच्चों की सैंपलिंग की। सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे जाएंगे। डॉ. मनीष बिष्ट के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बच्चों की सैंपलिंग की। डॉ. बिष्ट ने बताया कि जिले में आए दिन कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए प्रत्येक स्कूलों में सैंपलिंग का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि जिले में वर्तमान में कोरोना के छह एक्टिव केस चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने से ही कोरोना से बचा जा सकता है। बताया कि रोस्टर के आधार पर प्रत्येक स्कूल में सैंपलिंग की जानी है।