DevBhoomi Insider Desk • Mon, 22 Nov 2021 11:46 am IST
मसूरी में पर्यटक ने की फायरिंग, स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच हुई जमकर मारपीट
रविवार देर रात मसूरी में बडोनी चौक के पास एसबीआई बैंक के सामने पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच वनवे को लेकर झड़प हो गई थी। इस दौरान एक पर्यटक ने गुस्से में स्थानीय व्यक्ति के सिर पर पिस्टल तानी और फिर हवाई फायर कर दिया। फायरिंग होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग इससे पहले कुछ समझ पाते गोली चलाने वाला पर्यटक अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया और पास के होटल में चले गए। स्थानीय लोगों ने होटल के बाहर और कोतवाली में जमकर हंगामा किया. स्थानीय निवासियों ने इस मामले में पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि मामले की सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर से घटना स्थल पर पहुंची और इसी वजह से आरोपी फरार हो गए. उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मसूरी में पुलिस सक्रिय नहीं है. इसीलिए असामाजिक तत्व इसका फायदा उठा रहे हैं. गोली चलाने वाले युवक और उसके साथियों को तत्काल पुलिस हिरासत में ले और कार्रवाई करें. कांग्रेस नेता मेघ सिंह ने भी इस मामले में कोतवाली के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.