उत्तराखंड में टेट्रा पैक में शराब बिक्री मामले में शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार की तरफ से राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हाईकोर्ट में वेस्ट निस्तारण का प्लान प्रस्तुत किया। इसमें कहा गया कि शराब के टेट्रा पैक पर क्यूआर कोड लगाए जाएं। जिसकी एवज में ग्राहक से 10 रुपये अतिरिक्त लिए जाएं।
जब ग्राहक खाली टेट्रा पैक को उसी दुकान पर वापस करेगा तब उसे यह 10 रुपये वापस मिल जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण का यह सबसे बेहतर उपाय है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी एवं न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 24 अप्रैल तय करते हुए इस प्लान को लागू करने का तरीका बताने को कहा है।फिलहाल कोर्ट ने टेट्रा पैक में शराब बिक्री पर रोक को बरकरार रखा है। चम्पावत निवासी नरेश चन्द्र ने टेट्रा पैक में शराब की बिक्री पर रोक लगाने संबंधी याचिका दायर की है। पर्यावरण सुरक्षा के लिए सरकार गंभीर :शुक्रवार को सरकार की ओर से शपथ पत्र के जरिए जवाब पेश किया।