बीती रात देहरादून के गुछुपानी में 3 लोगों के फंसे होने की सूचना पुलिस विभाग को मिली। 3 युवा अपने किसी कॉलेज के प्रोजेक्ट के काम के लिए टोंस नदी में के किनारे गए थे। पानी के जलस्तर के अचानक बढ़ जाने से तीनो युवा वहीँ फंस गए। जिसके बाद उनके फंसे होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने SDRF के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। अंधेरे में नदी के तेज बहाव में SDRF ने पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन किया। नदी के तेज बहाव में फंसे तीनो युवकों को रोप के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
आपको बता दें कि तीनों युवक देहरादून के निवासी हैं।