गरुड़ (बागेश्वर)। बैजनाथ की महिलाएं लावारिस जानवरों की समस्या से इतनी परेशान हो चुकी हैं कि मंगलवार को तहसील दिवस पर लावारिश जानवरों को लेकर पहुंच गईं। उन्होंने लावारिस जानवरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। तहसील दिवस में मौजूद एडीएम ने नाराज महिलाओं को भरोसा दिया कि इस समस्या का समाधान अवश्य होगा। उन्होंने नगर पंचायत के ईओ और पशु चिकित्साधिकारी से लावारिस छोड़े गए जानवरों की पहचान कर पशु पालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।दरअसल, लावारिस जानवरों से बैजनाथ की महिलाएं लंबे समय से परेशान हैं। इस समस्या को लेकर वे कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुकी हैं लेकिन संबंधित विभागों ने कोई ध्यान नहीं दिया। सरकारी विभागों की हीलाहवाली से क्षुब्ध महिलाएं मंगलवार को छह से अधिक लावारिस मवेशियों को लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचीं और शासन- प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि विकास खंड के कई पशुपालकों ने अपने जानवरों को लावारिस छोड़ रखा है। लावारिस मवेशियों ने खेतों में खड़ी फसल नष्ट कर दी है। इस पर एडीएम एनएस नबियाल ने नगर पंचायत के ईओ और पशु चिकित्साधिकारी बैजनाथ को निर्देश दिए कि लावारिस जानवरों की पहचान कर उनके स्वामियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। अधिकारियों के समझाने पर महिलाएं शांत हुई। इस मौके पर एसडीएम जितेंद्र वर्मा समेत कई अधिकारी आदि मौजूद थे।