अल्मोड़ा-जंगलों की आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। रविवार को पांडेखोला से सटे जंगल में अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटों तेजी से क्षेत्र में फैली। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने रिहायशी इलाके तक पहुंची आग पर बमुश्किल काबू पाया। इधर देर शाम फिर से उसी स्थान में आग भड़क कई। आवासीय इलाके तक पहुंची जंगल की आग से लोगों में हड़कंप मचा रहा। वहीं कार्मिकों की कमी के बीच फायर सर्विस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।