पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक का सायरन शुक्रवार की देर शाम करीब 8 बजे अचानक से बजने लगा. जब करीब आधा घंटे तक सायरन बजता रहा तो अनहोनी की आशंका पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के चारों ओर से पड़ताल की, लेकिन कुछ नहीं मिला। वहीं, पुलिस की सूचना पर बैंककर्मी भी मौके पर पहुंच गए। बैंक कर्मियों ने पुलिस की मौजूदगी में बैंक का शटर खोला और सायरन को बंद किया. हालांकि बैंक में सब कुछ सही सलामत देखकर पुलिस और बैंक कर्मियों ने राहत की सांस ली। वहीं, बैंककर्मी मनोज कुमार ने बताया कि चूहे के कारण बैंक का सायरन बजा था. फिलहाल बैंक में सब कुछ सामान्य है।