आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट आठ मई को सुनवाई करेगा।
बता दें कि आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। दिवंगत आईएएस अधिकारी कृष्णैय्या की हत्या के लिए भीड़ को उकसाने के मामले में बाहुबली नेता आनंद मोहन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
हालांकि, बिहार सरकार ने नियमों में बदलाव कर समय से पहले ही आंनद मोहन को रिहा कर दिया। इसके बाद जी. कृष्णैय्या की पत्नी उमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी। बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बीती 10 अप्रैल को बिहार जेल मैनुअल 2012 में बदलाव किया था। जिसके तहत बीती 27 अप्रैल को आनंद मोहन को सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया।