चंपावत ( लोहाघाट ) : नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने रामेश्वर और पंचेश्वर के पवित्र संगम पर स्नान किया। मां के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की। लोहाघाट के ऋषेश्वर, देवीधार, अखिलतारिणी, चमू, झूमाधुरी, सुईं के मां भगवती, आदित्य महादेव, गलचौड़ा, कड़ाई मंदिर, कालेशन, बाराकोट ब्लाक के मां वरदायिनी और लड़ीधुरा मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। पाटी ब्लॉक में खेतीखान के परघ्यानी मां भगवती मंदिर, पाटी के एड़ी फटकशिला, मस्टा, महादेव फुटलिंग मंदिर, भागेश्वर मंदिर, मां बाराही मंदिर समेत सभी मंदिर मां के जयकारों से गुंजायमान रहे।