Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Jul 2022 3:14 pm IST


रॉयल्टी पंजीकरण की नई व्यवस्था से ठेकेदारों में गुस्सा


पौड़ी : लोक निर्माण सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं में रॉयल्टी पंजीकरण की नई व्यवस्था के सोमवार को ठेकेदारों ने विरोध किया। डीएम कार्यालय पहुंचे लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत से ठेकेदारों ने उनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाते उनकी अगुवाई करने की मांग की। ठेकदार एसोसिएशन ने विधायक लैंसडौन को ज्ञापन देते हुए सरकार से इस संबंध में उचित कदम उठाने की गुहार लगाई। ठेकेदारों ने चेतावनी दी कि जल्द ही समस्या का हल नहीं होने पर सड़कों पर चल रही जेसीबी बंद करने के साथ ही निविदाओं का बहिष्कार किया जाएगा। कहा कि उत्तराखंड शासन ने नई व्यवस्था को समाप्त नहीं किया तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा। पौड़ी में हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति के बैनर तले एकत्र हुए ठेकेदारों ने सोमवार को डीएम कार्यालय में लैंसडौन विधायक को ज्ञापन दिया। इस दौरान ठेकेदारों ने कहा कि पहले ही कोरोना काल के कारण काम समाप्त हो गए है अब शुरू हो रहे है तो सरकार नई व्यवस्था शुरू कर ठेकेदारों के रोजगार को खत्म कर रही है।