DevBhoomi Insider Desk • Fri, 29 Oct 2021 4:59 pm IST
कल बंद होंगे तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट
पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ के कपाट शनिवार को शुभ लग्नानुसार शीतकाल के लिए पौराणिक परम्पराओं व रीति-रिवाजों के अनुसार बंद कर दिये जाएंगे। कपाट बंद करने को लेकर देवस्थानम बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कपाट बंद होने के पावन अवसर पर शिरकत करने वाले श्रद्धालु भगवान तुंगनाथ के धाम पहुंच चुके हैं। शनिवार 30 अक्टूबर को विद्वान आचार्य, हक-हकूकधारी व वेदपाठी भगवान तुंगनाथ के स्वयंभू लिंग की विशेष पूजा अर्चना कर जलाभिषेक करेंगे और फिर आरती की जाएगी. सुबह 10 बजे भगवान तुंगनाथ के स्वयंभू लिंग को चंदन, भस्म, भृगराज, पुष्प, अक्षत्र से समाधि दी जाएगी और शुभ लग्नानुसार भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिये जाएंगे।