Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Mar 2023 10:00 am IST


खराब मौसम के बीच एच3एन2 वायरस केसों में बढ़ाई चिंता, 15 साल का नाबालिग संक्रमित


उत्तराखंड में खराब मौसम के बीच एच3एन2 (H3N2) वायरस की चपेट में लगातार लोग आ रहे हैं। प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा के सब टाइप एच3एन2 वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। विकासनगर पछुवादून क्षेत्र को कोविड से भले ही इन दिनों राहत मिली है, लेकिन हांगकांग फ्लू ने दस्तक देकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

विकासनगर में एक 15 वर्षीय नाबालिग में इस वायरस की पुष्टि हुई है। एच3एन2 वायरस से संक्रमित किशोर फिलहाल स्वस्थ बताया जा रहा है और घर पर ही उसका उपचार चल रहा है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।

उप जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मी के ही एक किशोर को कुछ दिन पहले सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। दो दिन पहले जांच रिपोर्ट आने पर उसमें एच3एन2 वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रहा है। सीएमएस डॉ. विजय सिंह ने बताया कि अस्पताल परिसर में ही इंफ्लूएंजा का पहला केस सामने आया है।