DevBhoomi Insider Desk • Tue, 29 Mar 2022 11:44 am IST
राजनीति
हरीश रावत के ट्वीट पर भिड़ी कांग्रेस, भितरघात के बयान पर पार्टी में मचा बवाल
उत्तराखंड में कांग्रेस की चुनावी हार ने पार्टी में नई लड़ाई शुरू कर दी है. अब लड़ाई इस बात की है कि किसने भितरघात किया और किस-किस को भितरघात का नुकसान हुआ। हरीश रावत के अपनी बेटी अनुपमा को हराए जाने की कोशिश करने के ट्वीट पर भी कुछ ऐसा ही बवाल शुरू हो गया है। कांग्रेस के भीतर ही इस बयान को लेकर अलग-अलग मत सामने आ रहे हैं। हरीश रावत वैसे तो गाहे-बगाहे अपनी पार्टी के लिए अपने बयानों से परेशानी खड़ी करते रहे हैं लेकिन इस बार चुनाव हारने के बाद परेशान पार्टी नेताओं को हरीश रावत ने अपने ट्वीट से जोरदार झटका दिया है। दरअसल, हरीश रावत ने हरिद्वार ग्रामीण सीट पर अपनी बेटी अनुपमा के खिलाफ चुनाव में षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है और इन्हीं आरोपों के बिनाह पर उन्होंने जल्द ही न केवल भाजपा बल्कि कांग्रेस के नेताओं को भी बेनकाब करने का दावा किया है।