Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 19 Mar 2023 2:40 pm IST

खेल

INDvsAUS 2nd ODI: मिचेल स्‍टार्क के सामने लड़खड़ाई टीम इंडिया, कोहली-जडेजा क्रीज पर


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है, जो सही साबित होता नजर आ रहा है।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में पांच विकेट पर 51 रन बनाए हैं। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। कंगारुओं के खिलाफ रोहित शर्मा पहली बार वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। फिलहाल, टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है।

ऐसे गिरे भारतीय टीम के विकेट

पहला: शुभमन गिल पहले ओवर में मिचेल स्‍टार्क की तीसरी बॉल पर पॉइंट पर खड़े मार्नस लाबुशेन को कैच दे बैठे।

दूसरा: पांचवें ओवर में स्टार्क की ही बॉल पर स्टीव स्मिथ ने रोहित शर्मा का शानदार कैच पकड़ा।

तीसरा: पांचवें ओवर की पांचवीं बॉल पर मिचेल स्टार्क ने सूर्यकुमार को LBW कर दिया।

चौथा: नौवें ओवर की चौथी बॉल पर मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को LBW कर दिया।

पांचवां: 10वें ओवर में सॉन एबॉट की बॉल पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार कैच पकड़ा।