DevBhoomi Insider Desk • Sat, 30 Apr 2022 8:42 am IST
अजय देवगन की 'रनवे 34' ने की धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए सिर्फ इतने रुपए
Runway 34 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इससे पहले एक्टर की आईं तीनों फिल्में ‘सूर्यवंशी’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘आरआरआर’ जबरदस्त हिट रहीं, ऐसे में अजय देवगन और उनके फैंस के रनवे 34 से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म का रिव्यू भी ठीक-ठाक रहा है और रिलीज के लिए ईद के पहले की डेट चुनना भी फायदे का सौदा माना गया। पर बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अजय देवगन की इस फिल्म का हाल, शाहिद कपूर की जर्सी जैसा होता दिख रहा है।