Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Mar 2023 9:30 am IST

मनोरंजन

रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया नो मेकअप लुक, वर्कआउट ग्लो पर फ़िदा हुए फैंस


भोजपुरी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रानी चटर्जी अभिनय के साथ-साथ ख़ूबसूरती की वजह से भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। वे फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने  फैंस को अपना वर्कआउट ग्लो दिखाया है। 


आपको बता दें कि 33 साल की रानी चटर्जी अपनी फिटनेस को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं। एक समय था कि जब लोग उनके बढ़े वजन को लेकर उन्हें खूब ट्रोल करते थे लेकिन अब  एक्ट्रेस ने जिम जाना शुरू कर दिया है  और फिटनेस क्वीन बनकर उभरीं। 
आज वो लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करती हैं।  इन दिनों रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है और अपना वर्कआउट ग्लो दिखाया है। 

उन्होंने जिम आउटफिट में वर्कआउट के बाद की तस्वीरों को शेयर किया है।  फोटोज देखकर ऐसा लग रहा है कि  वो बिना मेकअप के अपनी खूबसूरती को फ्लॉन्ट कर रही हैं।