देहरादून:मकान पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर पार्षद और उसके साथियों ने मकान मालिक के रिश्तेदार पर डंडों से हमला कर घायल कर दिया। साथ ही मकान में रखा सामान बाहर फेंक दिया। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने तहरीर पर आरोपित पार्षद सहित साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाने में दी तहरीर में मुकेश पण्डे ने बताया की घर के साथ ही मौसी सुनीता की जमीन है, जिसमें मकान बना हुआ है। पांच दिसंबर से वार्ड के पार्षद राकेश पंडित, उनका बेटा शुभम व अन्य लोग संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से हटाने का दबाव बना रहे हैं। पहले पार्षद व उसके साथियों ने मकान का ताला तोड़ दिया और अपना ताला लगा दिया। इसके बाद फिर उनके साथी मौके पर पहुंचे और झगड़ा करने लगे। फिर से मकान का ताला तोड़कर सारा सामान बाहर फेंक दिया व तोडफ़ोड़ करने लगे। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। लेकिन, काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो मुझ पर हमला कर दिया।