साउथ फिल्मों के एक्टर सेल्वाराघवन ने 'बीस्ट' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। हालांकि अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में जल्द ही अपनी अलग पहचान बना ली। उनकी फिल्म 'बकासुरन' इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
तमिल भाषा में दस्तक देने वाली इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला जुला रेस्पॉन्स मिला। वहीं अब ये फिल्म 24 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। 'बकासुरन' में सेल्वाराघवन और नटराजन सुब्रमण्यम मुख्य भूमिका में हैं। इसका निर्देशन मोहन ने किया है। ये फिल्म इसी साल के फरवरी महीने में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी।