Read in App


• Wed, 18 Oct 2023 4:00 pm IST


गंगनहर में नहा रहे थे गढ़वाल रेजिमेंट के 15 जवान, तेज बहाव आने से हुए लापता


रुड़की शहर के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में मेहवड पुल के पास गंगनहर में नहाते समय 15 गढ़वाल रेजिमेंट का जवान पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस गंगनहर में सर्च अभियान चलाकर डूबकर लापता हुए जवान की तलाश कर रहे हैं.गंगनहर में नहाते हुए जवान लापता: जानकारी के मुताबिक, शिवांशु गौड़ 15 गढ़वाल रेजिमेंट का जवान रुड़की में राइफलमैन के पद पर तैनात था. बताया गया है कि शिवांशु बीते रविवार की शाम को अपने साथियों के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए गया था. इसी दौरान सभी लोग रुड़की से कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड पुल पर पहुंच गए. जिसके बाद शिवांशु मेहवड पुल पर बने घाट पर नहाने लगा.