ऋषिकेश। नरेंद्रनगर ब्लॉक और यमकेश्वर ब्लॉक में कार्यरत एनएचएम संविदा कर्मचारियों का आक्रोश चौथे दिन भी जारी रहा। संविदा कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर आधा दिन काम किया। एक जून से सभी एनएचएम संविदा कर्मचारी होम आइसोलेशन पर जा रहे हैं। सोमवार को नरेंद्रनगर ब्लॉक अंतर्गत मुनिकीरेती स्थित जीएमवीएन गंगा रिजॉर्ट और जीएमवीएन ऋषिलोक कोविड केयर सेंटर और यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय लक्ष्मणझूला में संविदा कर्मचारियों ने नौ सूत्रीय मांगों के समाधान को लेकर आक्रोश जताया। कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से सामुदायिक स्वास्थ्य बीमा, गोल्डन कार्ड की सुविधा देने, लॉयल्टी बोनस, सेवा नियमावली आदि नौ सूत्रीय मांगों के समाधान की मांग की है। कहा प्रदेश सरकार संविदा कर्मचारियों ने कहा कि समस्या के समाधान को लेकर कर्मचारी 01 से 02 जून तक होम आइसोलेशन पर चले जायेंगे। कहा अभी तक प्रदेश सरकार की ओर से इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है। जिसके चलते संविदा कर्मचारियों ने होम आइसोलेशन पर जाने का ऐलान किया है। इस मौके पर रमाकांत पॉल, भूपेंद्र सिंह नेगी, डॉ. कुलदीप बिष्ट, डॉ. प्रिया कपूर, मीनाक्षी नेगी, शिवानी पांडेय, मनीष, डा. विश्वजीत, शक्ति भट्ट, दीपक रावत, विक्रम कंडारी, ऊषा राणा, संगीता पैन्युली, प्रीति कुड़ियाल, रजंना व्यास, डॉ. योगिता, डॉ. पूनम, अजय कुकरेती, पकंज नौटियाल, संगीता बिष्ट आदि शामिल थे।