Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 Aug 2022 12:00 pm IST


यमुनोत्री गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा होने से टला


उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बुधवार शाम को यमुनोत्री गंगोत्री नेशनल हाईवे पर धरासू के पास भारी भूस्खलन हुआ.भूस्खलन के कारण हाईवे बाधित हो गया है. पहाड़ी दरकने का वीडियो भी सामने आया है. जिस वक्त पहाड़ी से भूस्खलन हुआ, उस वहां से कोई गुजर नहीं रहा था, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था. बीआरओ की टीम मार्ग को खोलने का प्रयास कर रही है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की है.