मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 23 जनवरी यानि आज पुरकुल गांव में राज्य स्तरीय सैन्य धाम का शिलान्यास आज करेंगे। देश की आजादी के बाद देश की रक्षा में अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों का विवरण यहां अंकित हो जायेगा । सैन्यधाम में राज्य की गौरवशाली सैन्य परम्परा के साथ ही इससे संबंधित जानकारी भी आम जनता को उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने राज्य स्तरीय सैन्यधाम की स्थापना के सम्बन्ध में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड के पांचवे धाम के रूप में सैन्य धाम का नाम लिया।