Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Oct 2022 3:40 pm IST


सिडकुल से संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता, तलाश जारी


हरिद्वार :  सिडकुल में कंपनी में ड्यूटी करने के लिए गई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक अनिल कुमार निवासी नगीना, बिजनौर हाल पता रावली महदूद कृपाल नगर ने शिकायत देकर बताया कि उनकी बेटी ज्योति (19 वर्ष) एक जून को कंपनी में ड्यूटी करने के लिए गई थी। लेकिन इसके बाद से घर नहीं लौटी। इधर-उधर तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका। कंपनी से जानकारी मिली कि सुबह 10:30 बजे गेट पास लेने के बाद वह वापस चली गई। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। युवती की तलाश की जा रही है।