देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को अपने तय कार्यक्रम को रद्द कर दिल्ली रवाना हो गए हैं। सूत्रों की माने तो उन्हें केंद्रीय नेतृत्व ने तलब किया गया है। पर्यवेक्षक रमन सिंह और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार की रिपोर्ट पर मंथन के बाद केंद्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम रावत को बुलाया है। प्रदेश भाजपा में असंतोष को थामने के लिए केंद्रीय नेतृत्व लगातार प्रयास कर रहा है। सूत्रों के अनुसार नेतृत्व परिवर्तन के विकल्प पर भी केंद्र विचार कर रहा है। जल्द ही विधानमंडल दल की बैठक बुलाई जाएगी।