चम्पावत: चम्पावत में मतदाता जागरुकता अभियान जारी है। सोमवार को स्वीप टीम ने खेल महाकुंभ में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों, शिक्षकों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। स्वीप के नोडल अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट के नेतृत्व में सभी को लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी करने शपथ दिलाई गई। नोडल अधिकारी ने छात्रों से आस पड़ोस और गांव में मतदाता जागरुकता अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करने की अपील की गई। कार्यक्रम समन्वयक डॉ.एमपी जोशी ने बताया कि जागरुकता अभियान पूरे जिले में संचालित किया जा रहा है।