Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Apr 2022 3:00 pm IST


नर्सरी की स्वर्णिमा बनी स्कूल टॉपर


पौड़ी: सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। नर्सरी की स्वर्णिमा 98.21 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बुधवार को सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर विकास मार्ग पौड़ी परिसर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राकेश डोभाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में नौनिहालो को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान भी बनाया जाता है। जो इस संस्था की अमूल्य निधि है। उन्होंने स्कूल में प्रत्येक कक्षा के अव्वल बच्चों को अपनी माँ की स्मृति में हर वर्ष पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा भी की। प्रधानाचार्य राकेश नौडियाल ने परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि नर्सरी की स्वर्णिमा बहुगुणा ने 98.21 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है।