Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Feb 2023 2:56 pm IST


Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली बंपर भर्ती, 17 फरवरी तक कर दें आवेदन


 मेडिकल एजुकेशन सेक्टोरेल पोर्टल राजस्थान ने बम्पर पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल साइट medicaleducation.rajasthan.gov.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 15 फरवरी अपना फार्म सब्मिट कर सकते हैं। वहीं, हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट 17 फरवरी तय की गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये मेडिकल एजुकेशन सेक्टोरेल पोर्टल राजस्थान में प्रोफेसर के 876 पदों को भरा जाना है।

शैक्षिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पदानुसार एमडी/ एमएस / डीएनबी / एमएससी के साथ पीएचडी डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं और संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का एक्सपीरियंस होना आवश्यक है।

उम्र सीमा

नोटिफिकेशन में मुताबिक आवेदन करने वाले  कैंडिडेट्स की उम्र 22 वर्ष से 70 साल के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया 

इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। इंटरव्यू के लिए आने वाले कैंडिडेट्स को  टीए / डीए देय नहीं है।.

आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उअभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 2000 रुपये जमा करने होंगे।  अधिक जानकारी के लिए  ऑफिशियल बेवसाइट की मदद ले सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई

स्टेप 1: कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार को Rajasthan MES Professor Online Form के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: अब  अभ्यर्थी  के सामने नया पेज  खुलेगा।
स्टेप 4: यहां कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भर दें।
स्टेप 5:  अब जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करें।
स्टेप 6:  इसके बाद आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार अपना आवदेन सबमिट कर दें।
स्टेप 8: अब कैंडिडेट्स फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें।
स्टेप 9: आखिर में उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिए पते पर आवेदन पत्र को भेज दें।