Read in App


• Mon, 15 Mar 2021 11:15 am IST


लीती में चौथे दिन भी नहीं आए बीएसएनएल के नेटवर्क


बागेश्वर-कपकोट के सीमांत गांवों की बीएसएनएल सेवा लगातार चौथे दिन भी बाधित रही। इससे लोगों में रोष है। उन्होंने संचार सेवा बहाल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कपकोट के सीमांत के गांव लीती, शामा क्षेत्र में बुधवार की दोपहर से फोन सेवा बाधित है। शामा और लीती में लगा बीएसएनएल का टावर काम नहीं कर रहा है। फोन सेवा बाधित होने से लोग सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं कर पा रहे हैं। करीब चार हजार की आबादी का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है। लोगों ने फोन सेवा बाधित होने पर रोष प्रकट करते हुए कहा है कि अक्सर इलाके की फोन सेवा बाधित रहती है। बिजली न होने पर भी टावर काम नहीं करता। इन दिनों बिजली होने के बाद भी टावर काम नहीं कर रहा है। लीती निवासी हीरा सिंह, भीम सिंह, दरवान सिंह, धना कोरंगा, नैन सिंह ने कहा है कि रविवार तक संचार सेवा बहाल नहीं हुई तो आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। बीएसएनएल के जेटीओ हेमंत जोशी का कहना है कि शामा को डीडीहाट के बैकुंठधाम में लगे टावर से लिंक किया गया है। शामा के टावर से लीती के लिए ओएफसी बिछी हुई है। बताया जमा न होने से बैकुंठधाम के टावर की बिजली कटी हुई है। इस वजह से दिक्कत आ रही है।