Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Mar 2022 12:39 pm IST


पूछताछ के साथ साथ होटलों में होने लगी एडवांस बुकिंग


कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से कारोबार को लेकर परेशान जिले भर के पर्यटन व्यवसायियों को सप्ताहांत में पड़ रही होली को लेकर विशेष उत्साह है। उम्मीद है कि इस बार होली और उसके बाद नैनीताल एवं आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों की आमद शुरू हो जाएगी। विभिन्न प्रांतों के सैलानियों ने होटलों में पूछताछ शुरू कर अप्रैल से जून तक एडवांस बुकिंग करानी भी शुरू कर दी है।कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से जिले में पर्यटन गतिविधियां खासी प्रभावित हुईं हैं। वर्ष 2020 में तो लॉकडाउन के चलते सभी गतिविधियां छह माह से अधिक समय तक पूरी तरह से बंद रहीं। वर्ष 2021 में भी पर्यटन सीजन कोरोना की दूसरी लहर की भेंट चढ़ गया था। फिलहाल कोरोना के केस ना के बराबर हैं।नैनीताल के होटल व्यवसायियों के अनुसार इस बार होली का त्योहार शनिवार (सप्ताहांत) में है। सप्ताहांत में सैलानियों की भीड़ अधिक रहती है। इस बार होली के कारण अधिक सैलानियों के नैनीताल पहुंचने के आसार हैं। होटल व्यवसायियों ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। नैनीताल ही नहीं, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़ और भवाली में होटल, होम स्टे, रेस्टोरेंट, पैराग्लाइडिंग, कयाकिंग, जीप लाइन, जॉरबिंग से जुड़े कारोबारी सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं।इस बार अभी किसी तरह के संक्रमण की स्थिति नहीं है, लिहाजा पर्यटन कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है। बाहरी प्रांतों से लोग नैनीताल के होटलों में पूछताछ करने के साथ-साथ एडवांस बुकिंग भी करने लगे हैं। कई सैलानियों ने तो मई-जून तक के लिए एडवांस बुकिंग करा ली है। होली और उसके बाद पर्यटन गतिविधियां अवश्य बढ़ेंगी।