Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 10 May 2023 3:12 pm IST

वीडियो

आने वाले दिनों में मौसम रहेगा साफ़, चारधाम यात्रा होगी सुचारू



उत्तराखंड में मौसम का तल्खी का असर चारधाम यात्रा पर पड़ रहा है. जिससे यात्रियों को आए दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. लेकिन इस सब के बीच अच्छी खबर है, मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं को मौसम की बेरुखी का सामना नहीं करना पड़ेगा.क्योंकि मौसम करवट बदलने वाला है.उत्तराखंड में आगामी 20 तारीख तक मौसम में कोई मेजर एक्टिविटी नहीं देखने को मिलेगी. ऐसे में जो तीर्थयात्री चारधाम यात्रा में आना चाहते हैं, वो आ सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 10 तारीख यानी आज से 12 तारीख तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. जबकि चारधाम लोकेशन में थोड़ी बहुत एक्टिविटी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार तापमान धीरे-धीरे सामान्य की ओर आ रहा है और अगले तीन-चार दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सामान्य से ऊपर आने के आसार हैं.