Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Jan 2022 3:32 pm IST


धनौल्टी में एक दर्जन गांवों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान


टिहरी जिले की धनौल्टी विधानसभा सीट में छजुला पट्टी के करीब एक दर्जन गांवों में लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक इन सभी गांवों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।  यहाँ सड़क न होने के कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं। आपको बता दें की इन गावों में आजतक सड़क  नहीं पहुंची है जबकि ये गांव राजधानी देहरादून से 74 किमी दूर हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन को नींद से जगाने के लिए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के बहिष्कार का निर्णय लिया है.बताया जा रहा है की धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र की छजुला पट्टी में मवाणा, कफोल्टी, जिंसी औ नौथा समेत करीब एक दर्जन गांव आजादी के इतने सालों बाद भी सड़क की सुविधा से वंचित हैं. वही अन्य मूलभूत सुविधाओं की बात करना तो यहां बेमानी होगा साथ ही बिजली की सुविधा भी इन गांवों में मात्र दिखाने के लिए है, जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.