उत्तराखण्ड क्रांति दल के जिला सम्मेलन में राजेंद्र प्रसाद नौटियाल को दोबारा दल का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। सम्मेलन में दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यालय स्थित अलकनन्दा बेडिंग प्वाइंट में उक्रांद का जिला सम्मेलन हुआ। जिला पर्यवेक्षको की मौजूदगी व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय महामंत्री किशोरीनंदन डोभाल ने नए जिलाध्यक्ष को लेकर चर्चा शुरू की। नए अध्यक्ष के लिए दल के 5 लोगों ने अपनी दावेदारी पर्यवेक्षको के सम्मुख रखी। सभी सदस्यों ने दल के हित व आगामी विधानसभा चुनाव को देखते अपने-अपने विचार रखे। साथ ही सभी पांचों दावेदारों के बीच सहमति बनी ओर निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद नौटियाल को दोबारा दल के जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई।