ऋषेश्वर मंदिर में 9 अगस्त को नवनिर्मित ऋषेश्वर भवन के उद्घाटन की पूरी तैयारियां पूरी हो गई हैं। मंदिर समिति के अनुसार उद्घाटन कोरोना गाइड लाइन के अनुसार करने का निर्णय लिया है।शुक्रवार को प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह मेहता ने कहा 9 अगस्त को उद्घाटन के दिन सुबह लोहावती नदी के सूर्य कूंड में 12 गांव की देवडोलियों का स्नान होगा। मुख्य मंदिर में पूजा के बाद नवनिर्मित ऋषेश्वर भवन में विधिवत पूजा-अर्चना होगी। हवन के बाद उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान कन्या पूजन, देवडांगरों, पंडित, पुजारी, महंत और साधु संतों का सम्मान होगा। अंत में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।