सरकार ने कोरोना महामारी के मध्येनजर चारधाम यात्रा भले स्थगित कर दी हो, लेकिन यहां भूस्खलन से क्षतिग्रस्त यमुनोत्री पैदल मार्ग व पुल का निर्माण जारी है। मौसम की बेरुखी के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। दरअसल, बीते साल यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भिडियालीगाड के पास भारी भूस्खलन से पुल व रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे यात्रा भी बाधित हुई थी। अब 14 मई को यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने हैं।
जिसके लिए जिला प्रशासन ने संबंधित विभाग को कपाट खुलने से पहले क्षतिग्रस्त आवाजाही के साधनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इस पर इन दिनों लोनिवि द्वारा यमुनोत्री पैदल मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। लोनिवि के साइट इंचार्ज रविंद्र चौहान ने बताया कि आजकल मौसम खराब होने के कारण काम में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते भिडियाली गाड़ में सुगम आवाजाही के लिए पुल एवं रास्ता तैयार होने में करीब एक सप्ताह और लगेगा।