देहरादून: 10 जुलाई को उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहे हैं. दोनों विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन देने का ऐलान किया है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभाओं में होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिए जाने का निर्णय लिया है.समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को समर्थन देने के साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को दोनों विधानसभाओं में जाकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किए जाने के निर्देश भी दिये हैं. सपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्यनारायण सचान ने कहा बदरीनाथ विधानसभा के विधायक रहे राजेंद्र भंडारी किसी कारणवश भाजपा में शामिल हो गए थे, भाजपा के टिकट पर भंडारी दोबारा बदरीनाथ विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी बदरीनाथ से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन कर रही है. इस उपचुनाव में बदरीनाथ सीट कांग्रेस के खाते में जा रही है.