Read in App


• Mon, 21 Jun 2021 12:05 pm IST


प्रशासन ने जारी किया अलर्ट


पौड़ी-भारी बारिश से श्रीनगर और कीर्तिनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। प्रशासन ने एहतियातन अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अलकनंदा नदी के कटाव से श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के पावर हाउस के नीचे स्थित पुल के एक छोर पर सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण यहां यातायात बंद करा दिया गया है। वहीं कीर्तिनगर के जाखणी में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित ऑफिस खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। अलकनंदा घाटी में 24 घंटे में 69 मिमी बारिश दर्ज की गई है।