Read in App


• Sat, 6 Feb 2021 7:51 am IST


अच्छी खबर : उत्तराखंड में 574 पदों पर होगी भर्ती


आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने प्रदेश में सहायक लेखाकार, सहायक समीक्षा अधिकारी, लेखाकार, कैशियर कम सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षा, कार्यालय सहायक तृतीय लेखा के 541 पदों के साथ ही सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के अंतर्गत रक्षक के 33 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

सभी पदों के लिए दस फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने जा रहे हैं। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इन सभी पदों के लिए दस फरवरी से 26 मार्च तक आवेदन किए जा सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा। लेखाकार, सहायक लेखाकार के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता बीकॉम और रक्षक के पदों के लिए 10वीं पास है । इन दोनों भर्तियों के लिए जुलाई में परीक्षा प्रस्तावित होगी ।