नैनीताल-क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना के तहत बरेली रोड के 7 गांवो में बिछाई गई पेयजल योजनाओं का विधिवत शुभारंभ किया। विधायक ने बरेली रोड क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत खटीकफार्म धौलाखेड़ा, हरिपुर शिवदत्त हैड़ा गज्जर, भवान सिंह नवाड़, खड़कपुर, हिम्मतपुर चौम्वाल, दीना हल्दूचौड़ और दुर्गा भगवानपुर क्षेत्र में पेयजल योजनाओं का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नंदकिशोर, सहायक अभियंता दीपचंद्र बेलवाल, अवर अभियंता संतोष दुर्गापाल, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, ज्येष्ठ प्रमुख लाखन नेगी, कनिष्ठ प्रमुख श्रीकांत पांडेय, ग्राम प्रधान केशव पंत, क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकू पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर बिष्ट, पूर्वी मंडल महामंत्री हरीश भट्ट, राजु फुलारा, मोहन दुर्गापाल, कमल तिवारी, लक्की दुम्का आदि मौजूद रहे।