Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Apr 2022 6:08 pm IST

जन-समस्या

सभासदों ने की रास्तों में बिछाए पाइप हटाने की मांग


नगर के कई सभासदों ने विभिन्न वार्डों में पानी की दिक्कत और लीकेज का मामला उठाते हुए जल संस्थान से कार्रवाई की मांग की है। कहा रास्तों में बिछाए गये पाइपों से लोगों के लिए रात के समय पैदल चलना तक कठिन हो गया है।

सोमवार को नगर पालिका के सात वर्तमान और एक पूर्व सभासद ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को नगर में पानी की दिक्कत के बारे में बताया। कहा नगर के कई हिस्सों में पानी लीकेज की समस्या बनी हुई है। रास्तों में पाइप बिछी होने से लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मोहल्लों में दो इंच की पाइप बिछाने और उपभोक्ताओं को मकान के समीप कनेक्शन देने की मांग की। साथ ही शीघ्र समस्या का समाधान न होने पर जल संस्थान कार्यालय में आंदोलन की चेतावनी दी। यहां कृष्णापुरी सभासद रवींद्र सिंह बिष्ट, खड़कोट सभासद किशन खड़ायत, पूर्व सभासद चंद्रशेखर मखौलिया, पांडेगांव के सभासद कमल पांडेय, कुमौड़ के सभासद नीरज कुमार, तिलढुकरी की सभासद हेमा साही, सिनेमा लाइन के सभासद पवन सिंह माहरा और भाटकोट की सभासद सरस्वती मखौलिया रहीं।