थाना हिंडोलाखाल पुलिस टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जोत सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्राम गुंरायी पट्टी चंद्रबदनी को 4 पेटी 11 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट के साथ पकड़ा। मीडिया सेल ने बताया कि यह व्यक्ति कार से शराब ले जा रहा था। जिसे शिव मंदिर निकट चंद्रबदनी तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। शराब तस्कर को पकड़ने में पुलिस टीम में एसआई कैलाश चंद्र, सुबोध कोठारी व कैलाश शामिल रहे।