Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Aug 2023 12:18 pm IST


नैनीताल जिले में बारिश ने मचाई तबाही , जल संस्थान को करोड़ों का नुकसान


हल्द्वानी: बीते दिनों भारी बारिश के बाद आई आपदा ने नैनीताल जिले में बड़ी तबाही मचाई है. इस आपदा में एक तरफ जहां आम लोगों का भारी नुकसान हुआ है, तो वहीं कई सरकारी योजनाएं भी ध्वस्त हो गई. प्रशासन ने जो अनुमान लगाया है, उसके मुताबिक नैनीताल जिले की 46 पेयजल योजनाएं ध्वस्त हो गई हैं, जिससे करीब 3 करोड़ 23 लाख का नुकसान हुआ है.सबसे ज्यादा नुकसान कलसिया नाले के आसपास हुआ है. यहां एक दर्जन से ज्यादा मकानों का नुकसान पहुंचा है. आपदा के चलते जल संस्थान को भी भारी नुकसान पहुंचा है. 46 पेयजल योजनाओं को भारी क्षति पहुंची है. जिससे विभाग को करीब 3 करोड़ 23 लाख का नुकसान पहुंचा है.फिलहाल जल संस्थान अस्थाई तौर पर पेयजल की व्यवस्था कर रहा है. अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विशाल कुमार सक्सेना ने बताया कि आपदा से जल संस्थान को भारी नुकसान पहुंचा है. शहरी क्षेत्र में 40 पेयजल योजनाओं को नुकसान पहुंचा है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 6 योजनाओं को नुकसान पहुंचा है. इसमें 43 योजनाओं को अस्थाई तौर पर ठीक कर पेयजल व्यवस्था सप्लाई कर दी गई. तीन योजनाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं.उन्होंने बताया कि गौलापार के विजयपुर गांव की पेयजल की 3 योजनाएं जहां स्रोत के माध्यम से पेयजल सप्लाई की जाती है, वह पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं. आपदा से हुए पेयजल के नुकसान का आकलन कर शासन को भेजा जा रहा है. बजट मिलते ही इन योजनाओं को ठीक किया जाएगा.