Read in App


• Fri, 23 Aug 2024 4:17 pm IST


प्रमुख ने किया पुस्कालय का शुभारंभ


टिहरी : प्रतापनगर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने राइंका कोटालगांव में पुस्तकालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान एंव बौद्धिक गतिविधियों का केंद्र होते हैं। छात्र-छात्राओं को स्कूल में पढ़ाई के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी पुस्तकों का अध्ययन कर बेहतर भविष्य की तैयारी करनी चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रमोला ने राइंका गलियाखेत व कोटालगांव में पुस्कालय के लिए आलमारियां, नीट, जेई, नेट, पीसीएस, डी-फार्मा, बीएससी नर्सिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें भी उपलब्ध कराई। प्रमुख ने कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र के अन्य इंटर कॉलजों को भी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। मौके पर प्रधानाचार्य दिवाकर पैन्यूली, बिजेंद्र पैन्यूली, क्षेपंस हरि प्रसाद डिमरी, पीटीए अध्यक्ष मानवेंद्र सिह पंवार, दयाल सिह सजवाण, नीरज पैन्यूली, पदम लाल, राकेश पोखरियाल, भागवत सिंह रावत, रेनू राणा, शीतल, बीरेंद्र सिंह राणा आदि मौजूद रहे।