Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Sep 2023 3:46 pm IST


उत्तरकाशी जिला अस्पताल में डेंगू के लक्षण वाले पांच मरीज भर्ती


जिले में संभावित डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी है। अस्पताल में डेंगू के लक्षण वाले पांच मरीज भर्ती होने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। फिलहाल नाकाफी इंतजामों के बीच अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से 10 बेड का वार्ड बनाया गया है। साथ ही डेंगू के लिए एक नोडल फिजिशियन डॉक्टर की तैनाती की गई है।उत्तरकाशी जिले में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू का असर दिख रहा है। इसी माह बार्सू गांव में डेंगू के एक मरीज की दून के एक अस्पताल में मौत हो गई। इससे कुछ दिन पहले पाही गांव तथ्सस उत्तरकाशी निवासी एक युवक की भी डेंगू से मौत हुई। अब डेंगू के संभावित मरीजों की संख्या बढ़ने से दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ बीएस रावत ने बताया कि अभी जिला अस्पताल उत्तरकाशी में डेंगू के ऐसे पांच संभावित मरीज भर्ती हैं जिनमें डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। हालांकि इनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। जिला अस्पताल पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और डेंगू की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य किया जा रहा है।