Read in App


• Mon, 12 Apr 2021 11:29 am IST


महिला ने जंगल में दिया बच्चे को जन्म


चमोली-निजमूला घाटी के दूरस्थ पाणा भनाली गांव में दो दिन से प्रसव पीढ़ा से कराह रही एक महिला ने रविवार को अस्पताल लाते वक्त गांव से करीब आठ किमी दूर जंगल में ही बच्चे को जन्म दे दिया। बता दें की जच्चा-बच्चा स्वस्थ होने पर परिजन उन्हें घर ले गए। घाटी के पाणा, ईराणी और झींझी गांव आज तक भी सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं, जिससे मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में खासी दिक्कत झेलनी पड़ती है। पाणा-भनाली गांव के मुकेश कुमार की पत्नी मीना (25) दो दिन से प्रसव पीढ़ा से कराह रही थी, तो ग्रामीण कंधे पर कुर्सी-डंडों के सहारे रविवार को उसे गोपेश्वर जिला अस्पताल में ला रहे थे। लेकिन गांव से करीब आठ किमी की दूरी पर जंगल में मीना देवी की प्रसव पीढ़ा बढ़ गई। उसके साथ चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गुड्डी देवी व अन्य महिलाओं ने परिजनों को ढांढस बंधाया और मीना को जंगल में ही सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा स्वस्थ होने पर परिजन उन्हें घर ले आए।