उत्तराखंड में लम्बे समय से खराब चल रही करीब 1500 किमी सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने 300 करोड़ रुपये मंजूर कर दिये हैं। राज्य में कुल 30 हजार किमी सड़कें हैं। राज्य सरकार ने सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया था। जिसके बाद केंद्र ने विशेष सहायता के तहत 300 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब लोक निर्माण विभाग ने खराब सड़कों के प्रस्ताव मांगे हैं। आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण सड़कों का रखरखाव नहीं हो पाता है। अब केंद्र की मंजूरी के बाद सड़कों की हालत सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है।