Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Sep 2022 8:03 pm IST


लखीमपुर कांड: दोनों बहनों का हुआ अंतिम संस्कार, परिवार का प्रशासन का आश्‍वासन


लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र में दो दलित बहनों की दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या की गई और इसके 24 घंटे बाद गुरुवार शाम को पुलिस की उपस्थिति में परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले परिजन नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े थे, जिस पर प्रशासन के आर्थिक मदद और मामला फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने के आश्वासन के बाद वे मान गए।

इससे पूर्व परिवार की उपस्थिति में दोनों युवतियों के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जो करीब तीन घंटे चला। तीन डॉक्टर्स के पैनल ने पोस्टमार्टम किया, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्‍कर्म के बाद गला दबाकर दोनों बहनों की हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद शवों को फंदे पर लटकाने का भी खुलासा हुआ।

पुलिस ने सभी छह आरोपियों को पकड़ा

गौरतलब है कि दोनों बहनों के शव बुधवार शाम गन्‍ने के खेत में एक पेड़ से लटके मिले थे। इनमें एक सातवीं और दूसरी हाईस्‍कूल की छात्रा थी। उधर, मां ने आरोप लगाया कि कुछ लड़के बाइक से दोनोंबेटियों को अगवा कर ले गए और फिर दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या कर दी। पुलिस ने इस मामले में सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों के घर जाकर उनसे मुलाकात की। साथ ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। हालांकि, अब बड़ा सवाल ये है कि पुलिस अपनी जांच कब तक खत्म कर पाएगी और दोषियों को कब तक सजा दिलाने में कामयाब हो पाएगी?