Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Mar 2022 5:38 pm IST

जन-समस्या

विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए डीएम को ज्ञापन


उत्तरकाशी: जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों व मशीनों की कमी की शिकायत डीएम से हुई है। इस संबंध में गणेशपुर निवासी राममोहन रावत ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ मशीनों की कमी दूर करने की मांग की है।जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में गणेशपुर निवासी राममोहन ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व राप्रावि ऊपरीकोट के प्रधानाचार्य प्रेमानंद पुरी को हार्ट में कुछ दिक्कत पर डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया, लेकिन हृदयरोग विशेषज्ञ न होने के चलते वह पांच दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे। बाद में उन्हें हेली की मदद से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया। जहां शाम को ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी अस्पताल में हृदयरोग विशेषज्ञ और एंजियोग्राफी की सुविधा होती, तो उनकी जान बचाई जा सकती थी।